कभी-कभी हमें ऐसे महान कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिलता है जिन्हें हमने बचपन से देखा और सराहा है। जब ऐसा पल आता है तो वह किसी सपने से कम नहीं लगता। कुछ ऐसा ही हुआ अभिनेत्री सीरत कपूर के साथ, जिन्हें जल्द ही मशहूर अभिनेता JD चक्रवर्ती के साथ पैन-इंडियन थ्रिलर फिल्म “जतस्या ध्रुवम मरणम” में काम करने का मौका मिला। जैसे-जैसे फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है, JD चक्रवर्ती द्वारा अपनी को-स्टार सीरत कपूर की तारीफ करना दर्शकों में और ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है।
JD चक्रवर्ती ने अपने अनुभव को याद करते हुए कहा: “सीरत ऐसी अभिनेत्री है जो फिल्मों के लिए सच में पागल है। वह बहुत टैलेंटेड है। मुझे यह जानकर हैरानी हुई कि वह केवल एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक शानदार सिंगर भी है। साथ ही वह एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर भी है। ऐसा टैलेंट एक ही शख्स में मिलना बहुत ही दुर्लभ है। मैं उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद करता हूं कि वह खूब आगे बढ़ें और चमकें।
सीरत कपूर, जो इस थ्रिलर में एक गहरी और इंटेंस भूमिका निभा रही हैं, के लिए JD जैसे दिग्गज कलाकार से तारीफ मिलना किसी करियर माइलस्टोन से कम नहीं है। इस पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए सीरत कपूर ने कहा:“JD सर से ऐसी सराहना पाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। बचपन से उनकी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना ही मेरे लिए किसी सपने जैसा था। उनकी ओर से यह मान्यता मिलना हमेशा मेरी यादों में रहेगा।
“जतस्या ध्रुवम मरणम” एक ऐसी फिल्म है जिसे रहस्यमयी कहानी, गहरी भावनाओं और दमदार कलाकारों की अदाकारी के साथ बनाया गया है। JD चक्रवर्ती, नरेश अगस्त्या और सीरत कपूर जैसे सितारों के साथ यह फिल्म पैन-इंडियन स्तर पर थ्रिलर जॉनर को एक नई पहचान देने वाली है। दर्शकों के लिए यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक रोमांचक अनुभव साबित होगी।
-up18News
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026