मुंबई (अनिल बेदाग) : बुच्ची बाबू साना की डायरेक्शन में बनी पेड्डी का टीज़र आते ही खूब चर्चा में आ गया है। एक्शन, ड्रामा और गुस्से से भरे इस टीज़र को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। इसमें रामचरण का नया और दमदार अंदाज़ देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। हाल ही में रामचरण को स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ देखा गया। अब फैन्स में ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो फिल्म में कई अलग-अलग लुक्स में नज़र आएंगे?
टीज़र रिलीज़ होने के बाद से ही पेड्डी ने दर्शकों को बांधकर रखा है। इसमें दिखाया गया थ्रिल और एडवेंचर से भरा हुआ नया संसार अपने आप में एक अलग ही अनुभव देता है। टीज़र ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक अनोखा और शानदार सिनेमाई अनुभव देने वाली है।
पेड्डी को लिखा और डायरेक्ट किया है बुच्ची बाबू सना ने। इस फिल्म में राम चरण टाइटल रोल में नज़र आएंगे। उनके साथ शिवा राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वेंकटा सतीश किलारू द्वारा बनाई गई ये फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।
-up18News
- सच्चा न्याय वही, जिसमें किसी के साथ अन्याय न हो…यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले अखिलेश यादव - January 29, 2026
- UGC के नए इक्विटी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की ‘ब्रेक’: 2012 की व्यवस्था बहाल, केंद्र को नोटिस जारी - January 29, 2026
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026