आगरा: दावत ए इस्लामी इंडिया कल्याण विभाग ( GNRF) के वृक्षरोपड़ अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत अब तक देशभर में लाखों लाख पौधे लगाए जा चुके है। जो फलदार एवं छायादार पेड़ बन कर लोगों को लाभ पहुंचा रहे है ।
इस उपयोगी अभियान को जारी रखते हुए इस वर्ष भी जुलाई और अगस्त में वृक्षरोपड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसके द्वारा आज आगरा सूरसदन में प्रकृति बचाओ प्रोग्राम हुआ।
आयोजन में आये लोगों को बताया गया कि आज जिस तेज़ी से पौधे काटे जा रहे है लेकिन उस तरह लग नहीं रहे है आज जो ऑक्सीजन की कमी हो रही हे इस की एक बहुत बड़ी बजह पौधे न लगाना है अगर हमने पौधे नहीं लगाए तो अपने नेचर को अच्छा नहीं कर सकते है तो हर देश वासी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और GNRF की तरफ से लोगों को फ्री पौधे वितरण किए गए।
आने वाले स्वतंत्रता दिवस को किस तरह मनाया और जो हमें आज़ादी मिली है ये अल्लाह की बहुत बड़ी नेमत है हम इस नेमत का शुक्र अदा करे अपने मुल्क की तरक्की में हिस्सा मिलाए और अपने मुल्क को हारा भरा बनाए ।
इस कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट GNRF के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकने हिंद मुशावरत हाजी जीशान अत्तरी साहब, और पौधारोपण के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ अत्तरी साहब मुंबई से आए ओर लोगों को बताया कि हमारी जिंदगी में पौधे क्यों ज़रूरी है और यौमे आजादी कैसे मनाए .
साथ में रहे आगरा शहर के उलमा इकराम मोज़्ज़ाज़ लोग
इस सिलसिले में आगरा मंडल निगरान रज़ा अत्तरी साहब भी मौजूद रहे हे, फैजल अत्तरी, एडवोकेट हाजी शानू, शब्बीर अत्तरी दिल्ली, शहीद अत्तरी, आरिफ अत्तरी, शाहनवाज अत्तरी, इक़बाल अत्तरी, दिलशाद अत्तरी, अफरोज अत्तरी, रिज़वान मदनी, मसूद मदनी, हनीफ अत्तरी, समर अत्तरी, युनुस, आत्तरी नईम अत्तरी, अशफाक, फुरकान, आलीशान, ज़ाकिर, ईमरान, आगरा शहर के तमाम मुबालिगिन ओर साथ देने वाले मौजूद रहे
- Agra News: वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा के घर पहुंचे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, माता-पिता का किया सम्मान, गूंजे ढोल और हुई आतिशबाजी - November 3, 2025
- Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत - November 3, 2025
- जयपुर में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू डंपर ने 17 वाहनों को रौंदा, 13 की मौत — आगरा के एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल - November 3, 2025