आगरा। बाबा भोलेनाथ दियालेश्वर महादेव बोदला मेला समिति द्वारा 45 वर्षों से लगने वाले तीन दिवसय रक्षाबंधन मेले का शनिवार की शाम शुरु हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि लाल सिंह लोधी, अनूप यादव, सचिन चतुर्वेदी, बोदला चौकी इंचार्ज देवीचरण, आवास विकास कालोनी चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया।
मेला कमेठी के अध्यक्ष मुकेश राजपूत ने बताया कि मेले सर्व समाज को जोड़ने तथा हमारी प्राचीन संस्कृति और परम्पराओं के बारे में नई पीढ़ी को जागरूक करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं इसी बात को ध्यान रख बोदला कमेठी हर वर्ष इसका आयोजन करती है।
मीडिया समन्वयक पुष्पेंद्र गोस्वामी ने बताया कि मेले के दौरान दो दिवसीय रसिया का आयोजन होगा। विजेताओं को आकर्षक इनाम मेला कमेटी द्वारा प्रदान किया जायेगा। मेले में पुलिस प्रशासन तथा ट्रैफिक पुलिस का विशेष सहयोग रहता है। सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह दे कर किया।
इस अवसर पर संरक्षक मंडल विजेंद्र सिंह तोमर, रमेश चंद्र राजपूत, अशोक तोमर, पूरन पंडित, राधेश्याम काका, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार तोमर, सह कोषाध्यक्ष केशव सिंह, महासचिव अमरेन्द्र सिंह, सचिव नेत्रपाल सिंह, सहसचिव अभिषेक तोमर, मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र गोस्वामी, संगठन मंत्री ताराचंद्र, सहसंगठन मंत्री रत्न सिंह, प्रचार मंत्री सतीश चंद्र, सूचना मंत्री देवी सिंह, मिढढन कुशवाहा, विनोद बघेल आदि उपस्थित रहे।
- कफ सिरप तस्करी रैकेट पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार - December 2, 2025
- योगी कैबिनेट के अहम फैसले: अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय ‘मंदिर संग्रहालय’, खिलाड़ियों को मिली बड़ी राहत - December 2, 2025
- कंगना रनौत केस में कोर्ट सख्त: न्यू आगरा पुलिस से 16 दिसंबर से पहले आख्या तलब - December 2, 2025