लास एंजिल्स में बड़ा धमाका, तीन लोगों की मौत
लास एंजिल्स। अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में एक ज़ोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका बम डिस्पोजल स्क्वायड की गाड़ी के पास हुआ बताया जा रहा है।
धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों की खिड़कियाँ टूट गईं। धमाके का असली कारण अभी तक सामने नहीं आया है और अधिकारियों ने कोई पक्का बयान भी नहीं दिया है। मौके पर इमरजेंसी टीमें पहुंच चुकी हैं और घटना की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यह धमाका सुबह करीब 7:30 बजे (अमेरिकी समय) एक बम डिस्पोजल स्क्वायड की गाड़ी के पास हुआ। जैसे ही हादसा हुआ, लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट और संघीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँच गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह एक बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि, अब एफबीआई की लॉस एंजिल्स टीम ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका कैसे और क्यों हुआ।
धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक वे यह नहीं कह सकते कि विस्फोट क्यों हुआ। जिस इमारत में धमाका हुआ, उसे खाली करवा लिया गया है। यह इमारत खास तौर पर पुलिस और सुरक्षा बलों को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल होती थी।
अधिकारियों का शक है कि वहाँ कोई खतरनाक चीज़ मौजूद हो सकती थी, इसलिए वे इसकी जाँच कर रहे हैं। इस घटना के बाद वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। अधिकारी आगे की जाँच के बाद ज़्यादा जानकारी देने की बात कह रहे हैं।
-एजेंसी
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025