दीपिका की उड़ान: ऑटो चालक की बेटी को मिला डॉक्टर दंपति का संबल, स्मृति संस्था ने दिखाया सुनहरा सपना”
जसवंतनगर की दीपिका भटेले बनी यूपी की गौरवशाली बेटी
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा में माँ नारायणी इंटर कॉलेज, जसवंतनगर की मेधावी छात्रा दीपिका भटेले ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। दीपिका की इस अद्भुत सफलता को राज्य सरकार ने सम्मानित किया और अब समाजसेवियों ने आगे की पढ़ाई का बीड़ा उठाया है।
डॉ जयदीप और डॉ नरेंद्र मल्होत्रा का स्नेहिल सहयोग
बीटेक में दाखिले के लिए भेंट किया सहयोग राशि का चेक
आगरा के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ दंपति डॉ जयदीप मल्होत्रा और डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने दीपिका को बीटेक में प्रवेश हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया। यह सहयोग स्मृति संस्था के माध्यम से उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, सिकंदरा, आगरा के सभागार में आयोजित समारोह में दिया गया। भावनाओं से भरे इस पल में दीपिका और उनके पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
“हमेशा साथ हैं” – डॉ जयदीप का भरोसा
6000 बालिकाओं को संवार रही है स्मृति संस्था
दीपिका को गले लगाते हुए डॉ जयदीप मल्होत्रा ने कहा, “तुम खूब पढ़ो, हम हर कदम पर तुम्हारे साथ हैं।” उन्होंने बताया कि स्मृति संस्था अब तक 6000 बालिकाओं की शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन कर चुकी है। यह संस्था बालिकाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि एफओजीएसआई (FOGSI) के अध्यक्ष के रूप में Dr Narendra Malhotra ने ही सबसे पहले ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया था, जिसे बाद में भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया।

दीपिका के पिता ऑटो चालक
डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि दीपिका के पिता विकास कुमार एक ऑटो चालक हैं, जिनकी बेटी ने 500 में से 478 अंक (95.60%) प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रेरणादायक उपस्थिति बनी समारोह की शोभा
वेलनेस कोच और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस सम्मान समारोह में डॉक्टर शिवालिका, वेलनेस कोच सुनील कुमार, इंदु सिंह, महेश कुमार, दिनेश कुमार वर्मा सारथी, डॉ भानु प्रताप सिंह, रवि अग्रवाल, राकेश आहूजा समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे और दीपिका को आशीर्वाद दिया।
✍️ संपादकीय
बालिका शिक्षा के प्रकाशपुंज: डॉ जयदीप और डॉ नरेंद्र मल्होत्रा
इस युग में जब समाज के कई हिस्सों में बेटियों की शिक्षा को अब भी महत्व नहीं दिया जाता, ऐसे समय में डॉ जयदीप मल्होत्रा और डॉ नरेंद्र मल्होत्रा जैसे व्यक्तित्व समाज के लिए दीपस्तंभ बनकर उभरे हैं। न केवल वे चिकित्सा के क्षेत्र में वैश्विक ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ हैं, बल्कि वे ‘स्मृति संस्था’ के माध्यम से एक ऐसी क्रांति के वाहक बन गए हैं जो समाज की जड़ता को तोड़ रही है।
6000 से अधिक बालिकाओं की शिक्षा का उत्तरदायित्व उठाना कोई साधारण कार्य नहीं है। यह न केवल आर्थिक, बल्कि मानसिक और भावनात्मक योगदान भी है। जब एक डॉक्टर दंपति शिक्षा को मिशन बनाता है, तो वह समाज को चिकित्सा से अधिक – मानवता की औषधि देता है।
दीपिका भटेले जैसी होनहार बेटियों को पंख देने वाले ऐसे सामाजिक नायक आज के भारत की सबसे बड़ी ज़रूरत हैं। डॉ मल्होत्रा दंपति वास्तव में ‘बेटी पढ़ाओ, राष्ट्र बढ़ाओ’ के प्रणेता हैं। उनके प्रयासों को युगों तक स्मृति में रखा जाएगा।
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025