आगरा। डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज, सिकंदरा में आज श्री राम चैरिटेबल ब्लड बैंक, आगरा के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11:00 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर में रक्तदाताओं को श्री राम चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से उपहार, रक्तदान प्रमाण पत्र एवं एक वर्ष के लिए वोलंटरी डोनर कार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष ने रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा, “भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता और रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता। आओ मिलकर रक्तदान करें।”
डावर फुटवियर के प्रबंधक राजीव मिश्रा ने स्वयं भी रक्तदान किया और उपस्थित रहकर सभी सहयोगी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।
रक्तदान शिविर के आयोजन में रमेश कुमार यादव, गोपाल सिंह, देवेंद्र उपाध्याय एवं रवि कुमार तिवारी का विशेष सहयोग रहा।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026