मुंबई (अनिल बेदाग) : ओटीटी के इस दौर में कई ऐप लॉन्च हुए हैं जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। ऐसा ही एक और ऐप
“सीआरएफ स्टूडियोज” 11 जून 2025 से स्ट्रीम हो गया है। दर्शकों के लिए उपलब्ध दूसरे ऐप से यह इस मायने में अलग है कि इसपे अच्छे कंटेंट वाली फ़िल्में, वेब सीरीज और वेब फिल्म देखने को मिलेंगी। यह ऐप मैरेज डॉट कॉम से शुरू हुआ है।
इस ऐप पर निर्माता निर्देशक अजय राम की रिलीज फ़िल्में “मैरेज डॉट कॉम, साक्षी, सस्पेंस, ओवर टाईम, भड़ास दर्शाई जाएंगी जिन्होंने इस ऐप को लॉन्च किया है। अजय इसी ऐप पर 15 जून को एक फिल्म “हाय जिंदगी” का मुहूर्त भी करने जा रहे हैं।
उनका कहना है कि मास और क्लास दोनों तरह के दर्शकों के लिए वेब सीरीज बनाऊँगा। बोल्ड कंटेंट से परहेज करूंगा। साथ ही इसपर वेब फिल्म, शॉर्ट फिल्म और फीचर फिल्म उपलब्ध होंगी। वेब फिल्म और सीरीज में म्युज़िक भी होगा।
-up18News
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025