आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर एक बार फिर दो परिवारों पर कहर बनकर टूटा। रविवार रात सवा 11 बजे आवास-विकास कॉलोनी के करकुंज तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक बाइक को ठोका और फिर सामने से आ रहे ऑटो में जा घुसी। इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सेक्टर-11 रोड से करकुंज की आ रही कार बेकाबू रफ्तार में थी। रात में ट्रैफिक कम होने का फायदा उठाते हुए कार चालक लापरवाही से गाड़ी दौड़ा रहा था। सबसे पहले उसने विपरीत दिशा से आती बाइक को टक्कर मारी, जिससे गिहारा बस्ती निवासी आशुतोष और ऋतिक हवा में उछलकर दूर जा गिरे। इसके बाद उसी रफ्तार में कार सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई। गनीमत रही कि ऑटो में सवारियां नहीं थीं, वरना जनहानि और ज्यादा हो सकती थी।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आशुतोष और ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। गिहारा बस्ती निवासी साजन और सेक्टर 12, आवास-विकास निवासी सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृत युवकों के परिवारों में सूचना पहुंची तो वहां कोहराम मच गया क्योंकि परिवार के लोग तो उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे थे।
करकुंज तिराहा अब ‘डेथ पॉइंट’ बनता जा रहा है। यह कोई पहला हादसा नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाएं करते हैं, लेकिन स्पीड को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की ओर से कोई प्रयास नहीं हुए हैं। शहर के अन्य हिस्सों में भी बेतरतीब स्पीड में वाहन चलाना आम बात हो गई है। सवाल उठता है कि आखिरकार पुलिस कब जागेगी?
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025