आगरा: थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम अरहेरा में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया और नकदी सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
इन घरों के निवासी बाहर आंगन में सोते रहे। चोरों ने कमरों में ताला चटका कर अलमारी और बक्सों से लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए। सुबह जागने पर परिवारों को चोरी का पता चला।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, चोरों ने ग्राम अरहेरा निवासी वासुदेव पुत्र हिम्मत सिंह, लोकेंद्र पुत्र हिम्मत सिंह दोनों भाइयों के घरों में अलमारी में रखे सोने, चांदी के आभूषण चुरा लिए। पास में ही रामनरेश के घर की अलमारी के लॉकर तोड़ दिए तथा सोने चांदी के आभूषण तथा उसकी पुत्री करिश्मा की गोद भराई में आई हुई सोने की अंगूठी, पायल और वासुदेव द्वारा घरेलू काम के लिए घर में लाकर रखे गए लगभग दो लाख नगद निकालकर ले गए।
सुबह होने पर परिवार की सदस्य जागे तो उन्होंने कमरों के ताले टूटे हुए मिले। अलमारी का सामान घर में बिखरा पड़ा हुआ था। कुछ छोटे संदूक सूटकेस छत के ऊपर उठा ले गए और आराम से सोने-चांदी के आभूषण एकत्र किए। कुछ बक्सों को खेतों में फेंक दिया गया।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद वीरसिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और तफ्तीश शुरू कर दी। ग्राम पंचायत अरहेरा निवासी सरपंच हरिप्रसाद चौधरी तथा पूर्व प्रधान कालू ने बताया गया कि लगभग तीन घरों में 12 लाख रुपये कीमत के आभूषण तथा नगदी की चोरी हुई। चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025