लखनऊ। यूपी में धूप और काले बादलों के बीच आंख मिचौली का दौर जारी है। रविवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है की आज 42 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकतें है। इसके साथ ही पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में तेज धूल भरी आंधी भी चल सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलग अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को यूपी के करीब लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंड़ा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बागपत, और सहारनपुर समेत आस पास के जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. 26,27,28 और 29 मई को भी अलग अलग जिलों में बारिश की संभावना है।
मई के आखरी हफ्ते में भी होगी बारिश
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में मई के आखिरी सप्ताह में भी बारिश का दौर देखा जाएगा। अनुमान है अलग अलग जिलों में 28 मई तक बादलों की आवाजाही रहेगी और तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है। हालांकि तापमान में बहुत उतार चढ़ाव फिलहाल नहीं देखा जाएगा।
साभार सहित
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025
- पीछे नहीं, बराबरी में: केरल के स्कूलों की नई बैठने की व्यवस्था एक क्रांतिकारी कदम - July 23, 2025