आगरा। आगरा में बढ़ती ट्रैफिक समस्या और शहरी अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार बृज खंडेलवाल ने नगर आयुक्त को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने भैरों नाले के सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण मुक्त करने, और इसे पैदल व साइकिल पथ के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने प्रस्ताव दिया कि नाले की पटरियों की मरम्मत कर, रेलिंग लगाई जाए और उसे एक मॉडल ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाए, जिससे यमुना किनारा रोड को भैरों बाजार से जोड़ा जा सके। इससे शहरवासियों को एक वैकल्पिक और सुरक्षित मार्ग मिलेगा और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि शहर के अन्य नालों पर भी इसी तरह की कार्यवाही करते हुए उन्हें अतिक्रमण से मुक्त कर पैदल और साइकिल पथ के रूप में बदला जा सकता है। यह पहल न केवल आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि पर्यावरण और नाले के रखरखाव में भी मददगार होगी।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यह विषय पूर्व में भी कई बार उठा है, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने नगर आयुक्त से नवाचारात्मक दृष्टिकोण और साहसिक निर्णय की अपेक्षा जताई है।
- Agra News: गांव काकुआ में हज़रत खलीफा अब्दुल रशीद कादरी का पहला उर्स अकीदत और शान-ओ-शौकत से मनाया गया - November 3, 2025
- UP SIR: पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, वोटर लिस्ट से हट सकते है करीब 50 लाख फर्जी नाम - November 3, 2025
- Agra News: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2026 के दौरान फेक न्यूज पर सख्त नजर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - November 3, 2025