आगरा में शराबी पिता बना बेटे की नफरत का शिकार, गला घोंटकर की थी हत्या
फतेहाबाद (आगरा)। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला फतेहाबाद के ग्राम रिहावली से सामने आया है, जहां एक बेटे ने ही अपने ही पिता की हत्या कर दी। वजह, पिता की शराब पीने की लत और लगातार पारिवारिक कलह। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फतेहाबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवी प्रसाद तिवारी के मुताबिक विगत 7 मई को ग्राम रिहावली में झाड़ियों में एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद हुआ था। जांच के दौरान मृतक की पहचान गरीब दास के रूप में हुई। 12 मई को मृतक के छोटे बेटे संतोष कुमार ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस की जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया, मृतक का बड़ा बेटा प्रदीप ही हत्याभियुक्त निकला।
प्रदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पिता शराब के आदी थे और नशे में अक्सर गाली-गलौज व मारपीट करते थे। 6 मई की रात भी गरीब दास ने शराब पीकर उत्पात मचाया, जिससे गुस्से में आकर प्रदीप ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी और शव को खेत की झाड़ियों में फेंक दिया।
प्रदीप ने यह भी बताया कि उसके पिता शराब के चलते पैतृक जमीन बेच चुके थे, जिसके कारण परिवार को अपना गांव अलादीपुरा (फिरोजाबाद) छोड़कर मामा के गांव रिहावली में शरण लेनी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- बारामती में प्लेन क्रैशः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच की मौत, पायलट व क्रू भी शामिल, राज्य में 3 दिन का शोक - January 28, 2026
- बिना संगम स्नान प्रयागराज से विदा हुए शंकराचार्य, काशी हुए रवाना हुए, बोले- भारी मन से जा रहा हूँ - January 28, 2026
- थाईलैंड की रानी और राजकुमारी के स्वागत में सजा भारत, बुद्ध की तपोस्थली से लेकर प्रेम के प्रतीक ताजमहल तक भव्य तैयारियां - January 28, 2026