आगरा। आगरा में मंगलवार शाम मौसम ने अचानक ऐसा पलटा मारा कि गर्मी से बेहाल लोग राहत की सांस लेने लगे। शाम करीब 5 बजे अचानक तेज आंधी आई, और देखते ही देखते आसमान से बौछारें बरसने लगीं, जिससे 40 डिग्री पार पहुंच चुका तापमान लुढ़क गया।
सुबह से ही शहर सूरज की तपिश से झुलस रहा था। गर्मी इतनी थी कि दोपहर में सड़कें सुनसान पड़ी थीं। लोग पंखे-कूलर के सामने कैद होकर रह गए थे। मगर शाम को तेज हवा के झोंकों ने गर्मी की चादर उड़ाई और शहर पर काले बादलों की चादर छा गई।
तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने जहां मौसम को खुशगवार बना दिया। वहीं कई इलाकों में होर्डिंग और बैनर उड़ गए, कई जगह पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर पड़ीं। शहर के न्यू आगरा और उससे सटे इलाकों में बारिश थोड़ी तेज थी जबकि शाहगंज लोहामंडी एरिया में हल्की बौछारें ही पड़ीं।
सड़क पर निकले लोग अचानक आई धूल भरी आंधी और बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर रुक गए। कुछ ने दुकानों में शरण ली तो कई लोगों ने पार्क की बेंचों के नीचे छिपकर खुद को बारिश से बचाया।
बारिश के बाद आसमान साफ हो गया और मौसम खुशगवार, लेकिन नम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन उमस भरी गर्मी दोबारा परेशान करेगी। एक स्थानीय निवासी ने मुस्कराते हुए कहा कि थोड़ी देर की बारिश थी लेकिन इसने पूरे दिन की जलती गर्मी को धो डाला।
- UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल: देर रात 6 पीसीएस अफसरों के तबादले, अनूप मिश्रा बने मथुरा मंदिर परिसर के प्रभारी - January 30, 2026
- अयोध्या के परमहंस आचार्य का नया दावा: बोले— पीएम मोदी पर ट्रंप ने कराया था वशीकरण, वैदिक पाठ से प्रभाव खत्म होने का दावा - January 30, 2026
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026