जालंधर : भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह अचानक पंजाब में जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन को लेकर बातचीत की। सफल एयर स्ट्राइक के लिए उन्होंने जवानों को बधाई भी दी।
पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरी। जिसके बाद वह आदमपुर पहुंचे। यहां वे करीब एक घंटे तक रहे। बता दें कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाते हुए नुकसान पहुंचाया। पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे की फोटो सामने आई हैं।
सैनिकों से मुलाकात के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।”
कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित कर भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के नाम से की गई एयरस्ट्राइक से लेकर सीजफायर तक की जानकारी दी थी।
-साभार सहित
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025