लखनऊ: पाकिस्तान में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मिसाइल हमले को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे प्रदेश में बुधवार को रेड अलर्ट घोषित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके शामिल है।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने एक्स हैंडल से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस सतर्क है और संसाधनों से लैस है। राज्य के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जय हिंद !
बता दें कि मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है. जिसके बाद से ही जम्मू और कश्मीर के पास लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी की जा रही है, जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना की तरफ से दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के कई सैनिक भी मारे गए हैं.
साभार सहित
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025