आगरा विकास मंच द्वारा आयोजित निशुल्क अस्थि रोग शिविर में 30 मरीजों की जांच, चार सर्जरी के लिए चयनित
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. “यदि हम समय रहते व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, वजन नियंत्रित रखें और स्वस्थ खानपान अपनाएं, तो न ही घुटने और कूल्हे बदलवाने की जरूरत पड़ेगी और न ही अर्थराइटिस व ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियां सताएंगी।” — यह कहना है वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कनिश पाराशर का, जो आगरा विकास मंच द्वारा आयोजित निशुल्क अस्थि रोग शिविर में मरीजों की जांच कर रहे थे। उन्होंने युवाओं को जोड़ों के व्यायाम करने और जीवनशैली सुधारने की सलाह दी।
117 जयपुर हाउस दिव्यांग सेंटर पर आयोजित शिविर में मरीजों को राहत
आगरा विकास मंच द्वारा 117 जयपुर हाउस स्थित दिव्यांग सेंटर पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हड्डी रोग, कूल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण की जांच और मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिविर में 30 मरीजों की जांच हुई, जिनमें से दो कूल्हा और दो घुटना सर्जरी के लिए चयनित किए गए, जिनका ऑपरेशन लागत मूल्य पर किया जाएगा।
फिजियोथैरेपी से खुलते हैं जमे हुए जोड़
फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अनिल कुशवाहा ने बताया कि “अगर शरीर के जोड़ जाम हो जाएं तो उन्हें खोलने में फिजियोथेरेपी की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।” उन्होंने पंकज कुशवाहा के साथ मिलकर मरीजों को फिजियोथैरेपी की सेवाएं प्रदान कीं।
आगरा की धरती पर करुणा की अनुपम गाथा: अक्षय तृतीया पर जीव रक्षा
जांच से लेकर सर्जरी तक निशुल्क या न्यूनतम लागत पर सेवाएं
मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि सभी प्रकार की जांचें लागत मूल्य से भी कम दरों पर कराई गईं, और अत्यंत निर्धनों को पूर्णतः निशुल्क सेवाएं दी गईं। वरिष्ठ सर्जन डॉ. कनिश पाराशर ने मरीजों को गहनता से जांचा। फिजिशियन डॉक्टर रमेश धमीजा ने भी मरीजों का परीक्षण किया।
सेवा भाव से जुड़ी टीम ने निभाई जिम्मेदारी
शिविर के संचालन में आगरा विकास मंच के महामंत्री सुशील जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं जयरामदास, मानसिंह और अंशु ने सेवाभाव से सहयोग किया।
इस शिविर ने न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को राहत दी, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश भी दिया। नियमित व्यायाम और खानपान में बदलाव के ज़रिए जोड़ों की बीमारियों से बचा जा सकता है—यह संदेश हर आयु वर्ग के लिए उपयोगी है।
ये पंक्तियां आपका जीवन बदल सकती हैं
*अगर आपको लगता है कि आपके परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों में कोई ओवरवेट, अंडरवेट और इस कारण होने वाली तमाम समस्याओं जैसे बीपी, डायबिटीज, थाइरॉएड, कोलेस्ट्रॉल, घुटनों की समस्या, पैरों में सूजन, गठिया, पेट की समस्याएं, माइग्रेन, एसिडिटी, पाइल्स, पीसीओडी, वैरिकोज आदि से पीड़ित है तो खानपान और लाइफस्टाइल बदलकर स्वस्थ हो सकता है। इस तरह के अनेक उदाहरण हैं।*
*हम कोई इलाज नहीं करते। जब शरीर में अच्छा न्यूट्रिशन जाता है तो शरीर स्वयं को स्वस्थ करता है।*
*आप यह संदेश अन्य लोगों को अग्रसारित करके पीड़ितों की मदद भी कर सकते हैं।*
9412652233
8279625939
- जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत के नेहल और तुषार देसाई परिवार ने भगवान द्वारकाधीश को वाघा और श्रृंगार अर्पित किया - August 21, 2025
- Causes of cardiovascular disease and how to prevent – By Dr Nityanad Tripathi - August 21, 2025
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025