फतेहपुर सीकरी/किरावली। सोमवार को कस्बा सीकरी में एक मामूली सड़क विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब ग्राम उन्देरा के कुछ ग्रामीणों ने महिलाओं, युवतियों और शादी के सामान समेत एक मैक्स गाड़ी को जबरन अगवा कर लिया। यह घटना थाना परिसर के नजदीक घंटाघर के पास हुई, जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजस्थान के गांव घड़ी बुराना (थाना रूपवास) निवासी होरीलाल अपनी बेटी की शादी के लिए मैक्स गाड़ी में सामान और परिजनों के साथ फतेहपुर सीकरी आए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी थाना परिसर की दीवार से सटाकर खड़ी की थी। इस दौरान गाड़ी में महिलाएं और युवतियां भी बैठी थीं।
दोपहर करीब 12 बजे घंटाघर के पास उन्देरा निवासी युवक और बुराना निवासी युवक में बाइक टकराने के बाद कहासुनी हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई। मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष घर लौट गए, लेकिन करीब 3:30 बजे उन्देरा निवासी शेरवीर के बुलावे पर कुछ ग्रामीण पहुंचे और शादी के सामान व महिलाओं समेत मैक्स गाड़ी को जबरन अगवा कर अपने गांव ले गए।
घटना की सूचना पाकर पीड़ित होरीलाल ने पुलिस कंट्रोल रूम और अपने गांव में सूचना दी। घटना के बाद लगभग तीन घंटे तक महिलाओं और गाड़ी को गांव में बंधक बनाए रखा गया। बाद में पुलिस ने गाड़ी व महिलाओं को मुक्त कराया।
यह पूरी घटना थाने के पास होने के बावजूद समय से कार्रवाई न होने के चलते पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लग गए हैं। यह भी उजागर हुआ कि घंटाघर से पुलिस चौकी तक आए दिन बाइक टकराने व जाम की समस्या से लोग जूझते हैं, जिससे इस तरह की कहासुनी और विवाद आम हो चले हैं।
- आगरा को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम की सौगात: ADA की बोर्ड बैठक में बजट और विकास योजनाओं को मिली मंजूरी - January 27, 2026
- Agra News: संजय प्लेस में बैंककर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, सभी शनिवार छुट्टी की मांग, यूपी भर में करोड़ों का लेनदेन अटका - January 27, 2026
- सिमलीपाल में दिखा कुदरत का करिश्मा: आगरा के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने खींची दुनिया के दुर्लभतम बाघ की फोटो - January 27, 2026