आगरा। हाईस्कूल और इंटर यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम इसी माह में 20 के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद बोर्ड ऑफिस में तेजी के साथ रिज़ल्ट तैयार कराया जा रहा है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 12 मार्च को समाप्त हो गई थीं। इसके बाद तेज़ी के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ था, जो दो अप्रैल को समाप्त हुआ।
बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 54 लाख से अधिक छात्र- छात्राएँ शामिल हुए थे। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षार्थी एसएमएस के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
- शंकराचार्य के बिना स्नान किए लौटने पर सियासी उबाल: अखिलेश बोले- सत्ता के अहंकार ने सनातन परंपरा को पहुंचाई ठेस - January 28, 2026
- आगरा अग्निकांड: सत्तौ लाला फूड कोर्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, पीड़ित व्यापारी को दिलाया मदद का भरोसा - January 28, 2026
- संभल में ‘पहचान बदलो’ गैंग का पर्दाफाश: बंगाल की मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बना रचाई जा रही थीं फर्जी शादियां - January 28, 2026