आगरा। हाईस्कूल और इंटर यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम इसी माह में 20 के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद बोर्ड ऑफिस में तेजी के साथ रिज़ल्ट तैयार कराया जा रहा है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
गौरतलब है कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 12 मार्च को समाप्त हो गई थीं। इसके बाद तेज़ी के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हुआ था, जो दो अप्रैल को समाप्त हुआ।
बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 54 लाख से अधिक छात्र- छात्राएँ शामिल हुए थे। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षार्थी एसएमएस के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
- Agra News: शोभायात्रा निकाल कर मनाई सम्राट अशोक की जन्म जयंती, सांसद चाहर ने माल्यार्पण कर किया शुभारंभ - April 17, 2025
- कंगना रनौत के मामले में वकालतनामा पर आपत्ति, अगली सुनवाई 21 अप्रैल को - April 17, 2025
- Agra News: कुकथला के लोगों का स्कूल, श्मशान घाट और खेतों से सम्पर्क कटा, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - April 17, 2025