Agra, Uttar Pradesh, India. केन्द्र सरकार की पहल पर आगरा संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 21 से 24 नवम्बर, 2021 तक किया जा रहा है। शुभारंभ 21 नवम्बर को प्रातः सात बजे आगरा कॉलेज, आगरा से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम तक दौड़ से किया जाएगा। कुल 14 प्रकार की स्पर्धाएं होंगी। ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया जा सकता है।
आगरा के सांसद एवं केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि ‘रन फार ग्रीनरी’ दौड़ में हर आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। स्कूल, कॉलेज, सामाजिक वं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य तथा जनसामान्य दौड़ के लिए तैयार हैं। प्रथम 10 धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सांसद खेल प्रतिस्पर्धा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण स्टेडियम तथा मून टीवी के दिल्ली गेट स्थित कार्यालय में कराए जा सकते हैं। 19 नवम्बर को शाम पांच बजे तक पंजीकरण कराने वाले ही खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
सांसद खेल स्पर्धा में ये प्रतियोगिताएं होंगी- एथेलेटिक्स (100 मीटर 200 मीटर, 1600 मीटर), बॉस्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वॉलीबॉल, मुक्केबाजी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कुश्ती, हैंडबॉल, भारोत्तोलन, वुशू और निशानेबाजी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगम्बर सिंह धाकरे ने बताया कि सांसद खेल प्रतिस्पर्धा में पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन लिंक
http://agrasansadkhelspardha.online/
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026