मुंबई (अनिल बेदाग): एशिया के सबसे बड़े डायलिसिस केयर नेटवर्क नेफ्रोप्लस ने ‘एक हफ्ते में सबसे अधिक हेल्थ स्क्रीनिंग साइन-अप्स’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस रिकॉर्ड में 6 से 11 मार्च 2025 के बीच 10,500 साइन-अप्स हुए। इसके अलावा, नेफ्रोप्लस ने ‘कई स्थानों पर सबसे अधिक लोगों की सीरम क्रिएटिनिन टेस्टिंग’ के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपनी जगह बनाई।
इस ऐतिहासिक अभियान के तहत, 6 से 8 मार्च 2025 के दौरान 26 से अधिक शहरों में 4,500 से ज्यादा किडनी हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट किए गए। आने वाले दिनों में और भी परीक्षण किए जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) की जल्दी पहचान और रोकथाम को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। नि:शुल्क जांच और व्यक्तिगत जोखिम आकलन के जरिए लोगों को किडनी हेल्थ के सही उपायों की जानकारी दी गई।
“क्या आपकी किडनियां ठीक हैं? जल्दी पता करें और किडनी हेल्थ को बचाएं”-इस स्लोगन के साथ नेफ्रोप्लस ने मुफ्त किडनी हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए। इस अभियान को हजारों लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला, खासकर डायबिटीज और हाइपरटेंशन से ग्रसित लोगों में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया। बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, पुणे, हैदराबाद, लखनऊ और रांची जैसे प्रमुख शहरों में इस पहल के तहत स्क्रीनिंग ड्राइव आयोजित किए गए।
नेफ्रोप्लस के ग्रुप सीईओ और फाउंडर विक्रम वुप्पला ने कहा, “यह उपलब्धि भारत में किडनी हेल्थ को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। देश में विभिन्न क्षेत्रों में 12% से 21% लोगों को सीकेडी की समस्या होती है, लेकिन अधिकतर मामलों का एडवांस स्टेज तक पता ही नहीं चलता। इस चुनौती का सामना करने के लिए रोकथाम पर आधारित हेल्थकेयर इनिशिएटिव्स की आवश्यकता है।
“उन्होंने आगे कहा, “एक साथ दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना इस अभियान की अभूतपूर्व सफलता को दर्शाता है। सीमित हेल्थकेयर सुविधाओं वाले समुदायों तक जल्दी जांच और सही इलाज पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।
-up18News
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025