आगरा। व्यवस्थाओं में बदलाव का असर ताज महोत्सव पर साफ देखा जा रहा है। पुरानी आयोजक टीम की अनदेखी भारी पड़ रही है। हालात यह हैं कि महोत्सव में लोग ही नहीं पहुंच रहे हैं। इसके चलते शिल्पियों के साथ साथ कलाकार भी मायूस हैं। आज दूसरे दिन भी शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर अपनी प्रस्तुति देने पहुंची सुप्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी भी दर्शक न देख काफ़ी निराश हुईं।
इस बार ताज महोत्सव के आयोजन में नई टीम को कमान सौंपी गई है। जबकि वर्षों से महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाली टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अनुभव न होने के कारण नई टीम महोत्सव के प्रति लोगों में आकर्षण पैदा करने में विफल साबित हो रही है। सूरसदन, सेल्फी प्वाइंट या फिर शिल्पग्राम, सभी स्थानों पर दर्शकों का टोटा पड़ा हुआ है।
लोगों के न पहुंचने से देश के कोने कोने से महोत्सव में अपना सामान बिक्री करने आए शिल्पियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं हैं। हालांकि वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आने वाले दिनों भीड़ बढ़ेगी और उनके सामान की अच्छी बिक्री होगी।
आज मुक्ताकाशीय मंच पर शिवानी ग्रुप ने कथक नृत्य ने शानदार प्रस्तुति दी पर उनका हौंसला बढ़ाने वाले दर्शकों का अभाव रहा। अनादी नागर के बैंड और सृष्टि सिंह परिहार के गायन ने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रात में अवधी गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। उन्होंने एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि अपेक्षित संख्या में श्रोता न होने से वह काफी मायूस दिखीं।
कल का कार्यक्रम
कल मुक्ताकाशीय मंच पर अग्नि बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। इसके अलावा अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026