मुंबई की प्रसिद्ध फिल्म एजेंसी फरनाज एडवरटाइजिंग के मिडिया विभाग में कार्यरत रशीद सुल्तान शेख का एक दुखद घटना में सड़क हादसे में गंभीर घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई।
रशीद सुल्तान शेख मुंबई के प्रसिद्ध फिल्म एजेंसी फरनाज एडवरटाइजिंग के मिडिया विभाग में कार्यरत थे. उन्होंने अपनी प्रभावशाली भूमिका निभाते हुए कई फिल्मों और टीवी शो के लिए काम किया था. उनकी मृत्यु की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।
आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से जुड़े पुलिस कांस्टेबल योगेश चोरगे (45) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार यह घटना 8 फरवरी 2025 को रात करीब 8:30 बजे महानगर पालिका रोड पर किला कोर्ट के निकास द्वार के पास हुई.
आजाद मैदान पुलिस ने 30 वर्षीय बाइक सवार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है, जिसके कारण किला कोर्ट के पास एक पैदल यात्री की मौत हो गई. आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से जुड़े पुलिस कांस्टेबल योगेश चोरगे (45) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, यह घटना 8 फरवरी 2025 को रात करीब 8:30 बजे महानगर पालिका रोड पर किला कोर्ट के निकास द्वार के पास हुई.
आरोपी की पहचान धवल गणेश वैद्य (30) के रूप में हुई है, जो ट्रम्प कंपनी की एक काली मोटरसाइकिल (MH 01 EL 8151) को तेज गति और लापरवाही से चला रहा था. उसने कथित तौर पर एक पैदल यात्री रशीद सुल्तान शेख (34) को टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. रशीद सुल्तान शेख मुंबई की प्रसिद्ध फरनाज एडवरटाइजिंग एजेंसी की मिडिया विभाग में कार्यरत थे.
घटना के बाद, आज़ाद मैदान पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1), 281 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत मामला दर्ज किया. डीसीपी (जोन 1) डॉ. प्रवीण मुंधे ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
-up18News
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026