सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी का ऐलान, अब सिंधी समाज एकजुट, सिंधी भाषा और संस्कृति का संवर्धन करेंगे

REGIONAL

पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर-1 द्वारा सिंधी सेंट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

“Now, Sindhi Community Stands United!” Chandra Prakash Soni

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर-1 द्वारा नवनिर्वाचित सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का गरिमामयी अभिनंदन किया गया। यह समारोह समाज की एकता, संस्कृति और भविष्य की दिशा को समर्पित था।

समाज की शक्ति, एकता में निहित
कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी, परमानंद अतवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, संरक्षक नंद लाल आयलानी, कोषाध्यक्ष जय रामदास होतचंदानी, तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा, अब सिंधी समाज एकजुट हो चुका है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस एकता को बनाए रखते हुए अपनी भाषा और संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। युवा पीढ़ी को सही दिशा देना हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही, हम आने वाली झूलेलाल जयंती शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार करेंगे।”

सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण की ओर कदम
महामंत्री हेमंत भोजवानी ने कहा कि सिंधी समाज को हर क्षेत्र में एकजुट रहकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा, हमें राजनीति में भी अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी ताकि समाज को एक नई दिशा मिल सके। हर क्षेत्र में हमें अपने अस्तित्व को सशक्त बनाना होगा।”

सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का अभिनंदन

इनका किया गया स्वागत

अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम देवनानी, परमानंद अतवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, संरक्षक नंद लाल आयलानी, कोषाध्यक्ष जय रामदास होतचंदानी, सलाहकार श्याम भोजवानी, रमेश कल्याणी, जय प्रकाश धर्मानी, लाल एम सोनी,  कानूनी सलाहकार महेश सोनी, उपाध्यक्ष सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी, दौलत खुबनानी,  भोजराज लालवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, अंकेक्षक अशोक पारवानी, संगठन मंत्री  पुरुषोतम लछवानी, किशोर बुधरानी, कमल जुम्मानी का स्वागत किया गया।

सिंधी समाज की भागीदारी और सक्रियता
सेक्टर-1 पंचायत से लक्ष्मण कुमार रामवानी, दीपक कुमार जींसनी, जय प्रकाश मंगलानी, टीकम दास नाजकानी, किशोर घिरानी, सुरेश राजपाल, नरेश उधानी, प्रहलाद सोनी, प्रकाश वरलानी, टिकमदास वरलानी, दिलीप कुमार कृपलानी, दीपक सिंघानी, पवन लालवानी, हरीश नागपाल, मनीष सोनी सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया कि सिंधी समाज एकता के सूत्र में बंधकर अपनी भाषा, संस्कृति और अधिकारों के लिए संकल्पबद्ध है। यह नई सोच समाज को नए आयाम प्रदान करेगी और युवाओं को प्रेरणा देगी।

सम्पादकीय टिप्पणी: सिंधी समाज का यह संगठनात्मक परिवर्तन न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी एक उज्ज्वल संकेत है। समाज की यह एकजुटता आने वाले वर्षों में नए आयाम स्थापित करेगी।

अगर आप, परिजन या मित्र ओवरवेट और अन्य समस्याओं जैसे मधुमेह, घुटनों की समस्या, बीपी, थॉयराइड,  थकान, डिप्रेशन, माइग्रेन, दर्द, सूजन, गठिया, पाइल्स (बवासीर), यूरिन लीक आदि से ग्रसित हैं तो लाइफ  स्टाइल व खान-पान बदलकर स्वस्थ हो सकते हैं।
मैं आपकी मदद के लिए तत्पर हूं।
अभी कॉल करें
डॉ. भानु प्रताप सिंह, पत्रकार, लेखक, वेलनेस कोच
9412652233
8279625939

इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वीडियो 

Dr. Bhanu Pratap Singh