Agra News: पिता को नौकरी से निकाला तो बेटे ने दी व्यापारी को जान से मारने की धमकी, बीस लाख की चौथ भी मांगी

Crime





आगरा: कांच व्यापारी द्वारा एक व्यक्ति को नौकरी से निकल देने पर उसके पुत्र द्वारा व्यापारी को जान से मारने की धमकी और बीस लाख रुपये की चौथ मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। डीसीपी सोनम कुमार ने शनिवार को मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एत्मादपुर के मोहल्ला शुतुरवान निवासी मुस्लिम खां का फिरोजाबाद में कांच का कारखाना है। विगत तीन फरवरी को उनके फोन पर 20 लाख रुपये की चौथ मांगी गई, न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। शिकायत पर थाना एत्मादपुर पुलिस ने जांच करते हुए फिरोजाबाद के थाना लाइनपार स्थित नगला विष्णु में रहने वाला युवक दीपक कुमार पुत्र विश्वजीत को एत्मादपुर के विनायक मैरिज होम सतौरी से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी युवक दीपक ने बताया कि मुस्लिम खां के कारखाने में उसके पिता कई सालों से काम करते थे। दो महीने पहले मुस्लिम खां ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था। इसी बात को लेकर उसके मन में गुस्सा था। उसने यह बात अपने दो दोस्तों को बताई तो वे साथ देने के लिए तैयार हो गए थे।

उन्होंने विगत 24 जनवरी को फिरोजाबाद से एक मोबाइल फोन चुराया और इसी मोबाइल में लगी सिम से धमकी दी गई थी। चुराया गया मोबाइल दीपक के साथी राजपाल के पास है और वही उस फोन का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस अब दीपक के दोनों दोस्तों की तलाश में जुटी है।




Dr. Bhanu Pratap Singh