प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में IIT बाबा से लेकर मोनालिसा की आंखों तक पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के कैमरे का फोकस रहा। इसी बीच शादियों की भी खबरें सामने आईं। जहां ग्रीक लड़की और दिल्ली के लड़के की शादी चर्चा में रही तो वहीं, अब महाकुंभ में आई एक रशियन महिला को अघोरी बाबा से प्यार हो गया और उन दोनों ने शादी रचा ली। दोनों की लव स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अघोरी बाबा के प्यार में पागल होकर रचाई शादी
वीडियो में रशियन गर्ल ने बताया कि वह अघोरी बाबा के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि भारत में ही बसने का फैसला और सनातन धर्म अपना लिया। अघोरी बाबा से शादी की भी बात उस रशियन महिला ने कबूल की है। वीडियो में बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली एक लड़की जब महाकुंभ के मेले में प्रयागराज पहुंची, तब उसकी नजर इस अघोरी बाबा पर पड़ी और दोनों के बीच इश्क के फूल खिलने लगे। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों ने चटपट ब्याह भी कर लिया।
भगवान गणेश की भक्त है ये रशियन गर्ल
वीडियो में एक शख्स को लड़की का इंटरव्यू लेते हुए देखा जा सकता है। जिसमें वह उस रशियन गर्ल से पूछता है कि क्या आपको हिंदू धर्म अच्छा लगता है और आपको इस धर्म में क्या पसंद है। इस पर जवाब देते हुए वह लड़की बोलती है कि वह भगवान गणेश की भक्त है। वहीं, जब अघोरी बाबा से उस शख्स ने पूछा कि क्या वह उनकी तपस्या में भंग डालती हैं, तो बाबा शर्माते हुए मुस्कुराने लगे।
रशियन गर्ल के पूरे शरीर पर टैटू गुदे हुए हैं और पीठ पर उसने भगवान गणेश की एक टैटू भी बनवाई
वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस रशियन गर्ल के पूरे शरीर पर टैटू गुदे हुए हैं और पीठ पर उसने भगवान गणेश की एक टैटू भी बनवाई है। साथ ही नीचे कुछ मंत्र भी उसने लिखवाए हैं। बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली यह लड़की महाकुंभ मेले में प्रयागराज आई थी और वह सनातन धर्म से इस कदर प्रेरित हुई कि उसने भारत में ही रहने का मन बना लिया।
अघोरी बाबा को वह लड़की अपना पति बताती है। फिलहाल सोशल मीडिया इस लड़की और अघोरी बाबा की यह लव स्टोरी खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rue_xyz नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
-साभार सहित
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025