यूपी के कासगंज से सनसनीखेज घटना सामने आई है. मथुरा—बरेली हाइवे पर मामो गांव के पास बने मीनाक्षी गेस्ट हाउस में रिटायर्ड एडीएम की सिर में प्रहार कर हत्या की गई है. यह गेस्ट हाउस भी इनका था. सूबह नौकर जब यहां पहुंचा तो उनकी लाश खून से लथपथ मिली. सूचना पर परिजन और बाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. घटना की जांच की जा रही है.
68 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद गोरहा गांव के रहने वाले थे और आठ साल पहले ही एडीएम के पद से रिटायर्ड हुए थे. गांव मामो के पास इनका मीनाक्षी गेसट हाउस है. ये गेस्ट हाउस में ही रह रहे थे. धर्मेंद्र नाम का कर्मचारी पूरे दिन गेस्ट हाउस में रहता था और रात में घर सोने के लिस चला जाता था. राजेंद्र प्रसाद की पत्नी मीना अपने छोटे बेटे के साथ गाजियाबाद में रहती हैं.
आज सुबह आठ बजे कर्मचारी धर्मेंद्र गेसट हाउस पहुंचा तो गेट बंद था. गेट को खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई इस पर उसने मालिक राजेंद्र प्रसाद के मोबाइल पर फोन किया लेकिन वह भी नहीं उठा. इसके बाद राजेंद्र प्रसाद की पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो बताया कि गेस्ट हाउस अंदर से बंद है और मालिक फोन नहीं उठा रहे है. इसके बाद वह गेस्ट हाउस के साइड वाले रास्ते से अंदर गया तो दरवाजा खुला हुआ था.
अंदर जाकर देखा तो राजेंद्र प्रसाद का शव बरामदे में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उनके सिर में प्रहार कर हत्या की गई थी. धर्मेंद्र ने इसकी सूचना मृतक की पत्नी को दी. उन्होंने अपने परिचितों को वहां भेजा और ग्रामीण भी वहां आ गए. राजेंद्र प्रसाद की मौत की सूचना पर पुलिस भी आ गई. पुलिस को गेट के बाद और गेट के पास भी खून मिला है. कमरे अंदर से खुले हुए थे. फोरेंसिक टीम ने यहां पहुंचकर सबूत जुटाए हैं. एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
सात माह पहले बेच दिया था गेस्ट हाउस
चचेरे भाई शांति स्वरूप की मानें तो राजेंद्र प्रसाद कश्यप ने सात माह पहले मीनाक्षी गेस्ट हाउस को बेच दिया था। इसके बाद वह गोरहा पर दूसरा फार्म हाउस बना रहे थे। दिन में राजेंद्र प्रसाद फार्म हाउस पर ही रहते थे। शाम को मीनाक्षी गेस्ट हाउस पर रहते थे। उन्होंने बताया कि जिसको गेस्ट हाउस बेचा था उससे इससे को लेकर ये तय हुआ था। वह ये नहीं जानते थे कि गेस्ट हाउस किसको बेचा है?
साभार सहित
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025