आगरा: कमिश्नरेट पुलिस को गुरुवार को दोहरी सफलता मिली, हरिपर्वत पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया तो एसटीएफ ने भी रुपये दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग को दबोच लिया।
एसटीएफ के निरीक्षक यतेंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आगरा और आसपास के जिलों में रुपये दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाला गैंग सक्रिय है। गैंग के वर्तमान में सादाबाद में सक्रिय होने की सूचना मिली। एसटीएफ ने सादाबाद पुलिस को लेकर गैंग के सरगना देवेंद्र उर्फ नेहना गौतम, अर्जुन गौतम निवासीगण हाथरस, मनीष उर्फ मानेश निवासी बरहन आगरा व दीपक निवासी हाथरस को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से नकली नोट भी बरामद हुए।
पूछताछ में पता चला कि यह लोग नकली नोटों को दिखाकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे। एक संदूक में नीचे कूड़ा- करकट भरकर उसके ऊपर रंगीन फोटोस्टेट वाले नकली नोट रखते थे और फिर कुछ असली नोट रख देते थे। इन नोटों को दिखाकर लोगों से रुपये ले लेते थे। जब लोग अपनी रकम वापस मांगते तो धमकाकर भगा देते थे।
पुलिस के अनुसार, इनके पास से डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट, ठगी के दो लाख रुपये, एक कार बरामद हुई। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गैंग अभी तक करीब साठ लोगों से ठगी कर चुका है। देवेंद्र और अर्जुन पर कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: राष्ट्रीय एकता की नई मिसाल; इंटरस्टेट यूथ प्रोग्राम में गुजरात और यूपी की संस्कृतियों का मेल, युवाओं ने सीखे योग और अनुशासन - January 29, 2026
- UGC गाइडलाइंस पर ‘अपनों’ का ही प्रहार: कलराज मिश्र ने बताया असंवैधानिक, भाजपा के भीतर बढ़ी बगावत - January 28, 2026
- UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: सुनवाई को तैयार पीठ, सीजेआई सूर्यकांत बोले- ‘हमें पता है क्या हो रहा है’ - January 28, 2026