आगरा: क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में सर्वधर्म चौपाल एवं मान सम्मान का आयोजन अचल भवन में किया गया जिसमें पूर्व सांसद स्व. निहाल सिंह जैन का सम्मान मरणोपरान्त सदाचारी नागरिक व ईमानदार छवि के लिए किया गया, जिसे उनके सुपुत्र मनोज जैन बोहरा ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बैप्टिस्ट चर्च के प्रीस्ट इन्चार्ज फादर रेवेन्द्र अनिल वी लाल ने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। ईसा मसीह ने सूली पर चढ़ते हुए कहा कि जो लोग यह कृत्य कर रहे हैं, वे नादान हैं, प्रभु इन्हें माफ करना। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा, इन्सान होकर हममें इन्सानियत होनी चाहिए। जो लोग धर्म के नाम पर लड़ते हैं, वे इन्सानियत और मानवता के विपरीत आचरण करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य संयोजक पी.सी. नरवार ने किया। प्रारम्भ में संरक्षक भारत भूषण ने समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि पार्षद आरती शर्मा ने कहा, हम इन्सान के रूप में दुनिया में आते हैं, बाद में हिन्दु, मुस्लिम, सिख बनते हैं। समिति के अध्यक्ष अशोक राठी ने सम्मान पत्र पढ़ कर सुनाया। प्रो. एस. के. चौहान, ओम शर्मा, पं. रमाकान्त सारस्वत, अनिल जैन, समी आगाई, सरदार बलजीत सिंह, राम भाई, आई. डी. श्रीवास्तव, सचिन चौधरी, सईद खान, मोहन दास, रमेशचन्द विद्यार्थी, ऋतु शर्मा, डॉ. मधुरिमा शर्मा, राज कुमार नाथ ने भी विचार रखे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025