आगरा: संस्कार भारती बृज प्रान्त द्वारा प्रथम नमन काव्य गोष्ठी विगत दिवस डा कैलाश सारस्वत के क्लिनिक, आवास विकास कालोनी पर आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राजीव द्विवेदी, डा कैलाश सारस्वत, वरिष्ठ कवि प्रभुदत्त उपाध्याय एवं शेष पाल सिंह “शेष” ने मां सरस्वती और जतिन उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि रामेंद्र शर्मा “रवि” ने सरस्वती वन्दना की। वरिष्ठ कवि डा शेष पाल सिंह “शेष” की कविता करतल ध्वनि के साथ सुनी गई।
कवि प्रणव कुमार कुलश्रेष्ठ टूण्डला, प्रभु दत्त उपाध्याय, कवयित्री डा शशि गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, ब्रजबिहारी लाल “बिरजू,” प्रभुदत्त उपाध्याय, कवयित्री डा शुभदा पाण्डेय, रविन्द्र वर्मा, आचार्य यादराम सिंह किंकर, इंजीनियर हरवीर परमार, हरेश अग्रवाल “ढपोरशंख” , डा रमेश आनंद, विनय बंसल, प्रणव कुमार कुलश्रेष्ठ (टूंडला), निवेदिता दिनकर, डा हरवीर सिंह परमार “तांतपुर”, राजीव कावतरा “आगरावासी”, असीम आनन्द, आशीष शर्मा, उपेन्द्र सिंह चौहान, नूतन अग्रवाल “ज्योति”, आचार्य निर्मल (मथुरा), योगेश चन्द्र शर्मा “योगी”, डा यशोयश, डा केशव शर्मा, अवधेश उपाध्याय, सुमन शर्मा, उमाशंकर “आचार्य”, हरिओम यादव “तिरंगा” ने काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम का संयोजन नन्द नन्दन गर्ग प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा कैलाश सारस्वत ने किया।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, जिलों में लगेंगे मिलावटखोरों के पोस्टर और होर्डिंग्स, योगी सरकार ने जारी किए निर्देश - November 4, 2025
 - अखिलेश दुबे गिरोह से जुड़ाव का आरोप, सीओ ऋषिकांत शुक्ला पर गिरी योगी सरकार की गाज, 100 करोड़ की संपत्ति जांच के घेरे में - November 4, 2025
 - कानपुर-आगरा समेत पश्चिम यूपी में मौसम बदला, बढ़ने लगी सुबह-शाम की सर्दी - November 4, 2025