जेपी में होगा एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ इंडिया का वार्षिक सम्मेलन, नई तकनीक के साथ करेंगे हैंड आन कोर्स
-प्रशिक्षण के लिए सर्जरी का अधिवेशन स्थल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा
-36 वर्ष बाद आगरा और 22 वर्ष बाद यूपी में आयोजित की जा रही है एसीकॉन
आगरा। आगामी 10 से 14 दिसंबर तक आगरा में देश-दुनिया के प्रख्यात सर्जन्स जुटेंगे। ये सभी यहां एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन (एसीकॉन) में शिरकत करेंगे। 36 वर्ष बाद आगरा में हो रही एसीकॊन में सर्जरी की नई विधाओं से अपडेट होने के साथ गंभीर बीमारियों और इलाज की नई तकनीकों पर मंथन होगा।
सर्जन्स के इस पांच दिवसीय इस महाकुम्भ में देश दुनिया के आठ हजार से अधिक सर्जन्स और लगभग 12 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। आगरा में एसीकॉन के दोबारा आयोजन का अवसर जहां 36 वर्ष बाद मिला है, वहीं उत्तर प्रदेश में यह 22 वर्ष बाद हो रहा है।
एसीकॉन के आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने होटल भावना क्लाक्स में आयोजित आमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में ये जानकारियां दीं। डॉ. एचडी मौर्या ने बताया कि 12 दिसम्बर को होटल जेपी पैलेस में कार्यशाला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे।
कानपुर से आए आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि एएसआइ, यूपीएएसआई और एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा द्वारा एसीकान कार्यशाला के आयोजन में 250 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं, जिसमें मुख्यतः सार्क देश, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका शामिल हैं। कार्यशाला में 10 दिसम्बर को पहले दिन हैंड आन कोर्स आयोजित किया जाएगा।
इसमें सर्जन्स को एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, लेजर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही एनीमल मॊडल पर सर्जरी की जाएगी। सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. समीर कुमार ने कहा कि दूसरे दिन 11 दिसंबर को दिल्ली, मुंबई सहित सेंटर फार एक्सीलेंस से 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी। मुम्बई, दिल्ली, कोयम्बटूर जैसे शहरों में होने वाली सर्जरी का सम्मेलन स्थल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रशिक्षकों को सर्जरी की तकनीक और जटिलता से जुड़े प्रश्नों के जवाब भी दिए जाएंगे।
कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि हैंड ऑन सर्जरी कार्यशाला में पहली बार आयोजित की जा रही हैं। 12 से 14 दिसंबर तक एसीकान में देश विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर आधारित व्याख्यान देंगे, जिसमें देश दुनिया के सर्जन नई तकनीकी और पारंपरिक सर्जरी को और बेहतर करने पर चर्चा करेंगे।
कार्यशाला का उद्घाटन 12 दिसम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. ज्ञान प्रकाश, डॉ. अपूर्व चतुर्वेदी, डॉ. रविन्द्र मोहन पचौरी, डॉ. सुरेन्द्र पाठक, डॉ. रातेश गुप्ता, डॉ.जगत पाल, अनव उपाध्याय, एचएल राजपूत, अंकुर बंसल, डॉ. उत्कर्ष, डॉ. करन रावत आदि उपस्थित थे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- यूपी में बन सकता है 76वां जिला, ‘कल्याण सिंह नगर’ के रूप में होगी पहचान, CM योगी ने की घोषणा - October 28, 2025
- फिर रंगों की दुनिया में लौटेगी “रंगीला”, 28 नवंबर को बड़े पर्दे पर दिखेगा 4K का जादू - October 28, 2025
- स्टड्स एक्सेसरीज़ का आईपीओ 30 अक्टूबर से खुलेगा, दोपहिया बाजार में निवेश का सुनहरा मौका - October 28, 2025