बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के अल्लापुर गांव स्थित रामगंगा नदी पर बने निर्माणाधीन पुल से एक कार नीचे गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार तीनों लोग फर्रुखाबाद के निवासी थे। बताया जाता है कि इनमें दो भाई थे और एक उनका मित्र था। इन लोगों ने गूगल मैप की मदद से रास्ता ढूंढा और पुल पर चढ़ गए। हालांकि, पुल अधूरा होने की वजह से कार सीधे नदी में गिर गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जब सुबह गांव वालों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई और तीनों लोग मृत पाए गए। कार दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी और रास्ता भटककर अधूरे पुल पर जा चढ़ी, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों की शिनाख्त की। कार में गाजियाबाद का नंबर दर्ज था और एक मृतक की जेब से फर्रुखाबाद की आईडी मिली है। मृतक फर्रुखाबाद के निवासी हैं, कार तेज गति में थी और अधूरे पुल की जानकारी नहीं थी। घटना दो जिलों से जुड़ी है। बदायूं के दातागंज से कार ने चढ़ाई की और बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में गिर गई। मृतक कौशल, विवेक (दोनों भाई) और उनका मित्र गाजियाबाद से आ रहे थे।
हादसे ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन जांच में जुट गया है। बदायूं जिले के दातागंज और बरेली के फरीदपुर के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए रामगंगा पर एक पुल का निर्माण हो रहा था। यह पुल सेतु निगम द्वारा बनाया जा रहा था, ताकि लोगों को बरेली होकर लंबा रास्ता तय करने की जरूरत न पड़े।
हालांकि, पुल अभी निर्माणाधीन था और पूरी तरह से तैयार नहीं था। दातागंज की ओर से पुल पर चढ़ने से रोकने के लिए एक दीवार बनाई गई थी, लेकिन किसी ने उसे तोड़ दिया था।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- ’डायरिया से डर नहीं’: आगरा में बच्चों को दस्त से बचाने की बड़ी पहल, स्टाफ नर्सों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण - January 31, 2026
- आगरा में आयुष्मान कार्ड का महा-अभियान: 1 फरवरी से घर-घर पहुंचेंगे कार्ड, कोटेदारों को मिली बड़ी जिम्मेदारी - January 31, 2026
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का मजबूत प्रदर्शन, नया बिज़नेस प्रीमियम 31,326 करोड़ रुपये पर पहुंचा - January 31, 2026