मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, स्मृति और आईएचआरओ ने लगाया निःशुल्क महिला चिकित्सा शिविर
Agra, Uttar Pradesh, India. मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम, रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी, स्मृति और आईएचआरओ संस्था द्वारा विशाल निशुल्क महिला चिकित्सा शिविर आज एमजी रोड स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम पर आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक चले शिविर का लाभ 150 से अधिक महिलाओं और ने उठाया। शिविर में इस बार पॉलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओएस) और सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता और बचाव पर भी विशेषज्ञों ने जानकारी दी।

संस्थान कीं निदेशक डॉ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि पहले लॉकडाउन और फिर कोरोना की वजह से बहुत सारी महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया है। इसके चलते रोग भी बढ़ गए हैं। ऐसी ही महिलाओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया।

रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने महिलाओं को किसी भी रोग को न छिपाने और समस्या होने पर विशेषज्ञ की सलाह और इलाज कराने की बात कही। रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि इस बार शिविर में महिलाओं के सभी रोगों के लिए डॉ. निहारिका, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. अनीता के अलावा यूरोलॉजी सर्जन डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

रेनबो आईवीएफ के डॉ. केशव मल्होत्रा ने कोरोना को लेकर सावधानी बरतने और सभी नियमों का पालन करते रहने की सलाह दी। रेडियोलॉजी विभाग से डॉ. राहुल गुप्ता ने अल्ट्रासाउंड जांच की, जिस पर मरीजों को 25 प्रतिशत एवं अन्य सभी जांचों पर भी 25 प्रतिशत की छूट दी गई। इसके अलावा शिविर में आने वाले सभी मरीजों को आवश्यकता होने पर निशुल्क दवाएं दी गईं, जिसमें शूरा बायोटेक, यूनिक लाइफ, एम्क्योर, एज्योर, क्यूबिट हैल्थकेयर आदि कंपनियों का सहयोग रहा।
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025