आगरा: जिले के सांथा किरावली निवासी युवा दंपत्ति की राजस्थान के करौली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। थाना मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर में एक कार में दोनों के शव मिलें ग्रामीणों ने आज बुधवार की सुबह करीब आठ बजे कार में पड़े दोनों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मृत दंपत्ति कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे। कार में मिले परिचय पत्र से दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सांथा किरावली निवासी विकास और दीक्षा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शव करौली जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिए। करौली जिले के डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि सुबह
करीब आठ बजे भोजपुर के पास एक कार में पुरुष और महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी।
इस पर मासलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई थी। शरीर पर गोलियों के निशान और कार में कारतूस के खोखे मिले। कार में मिली आईडी से पता चला कि विकास और दीक्षा, दोनों पति-पत्नी थे। उनके परिजनों को वारदात की सूचना दे दी गई।
वारदात की सूचना पर करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। कार को जब्त कर लिया है। हत्यारों और हत्या के कारणों के बारे में तुरंत पता नहीं चल सका। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
पुलिस के हाथ लगे सुराग
करौली के पास कार में मृत मिले युवा दंपति किरावली के सांथा गांव का निवासी जितेंद्र सिसौदिया का पुत्र विकास सिसोदिया और उसकी पत्नी दीक्षा की हत्या गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं।
काल डिटेल के आधार पर नगला पूना गांव से दो युवकों तक पहुंची पुलिस ने चमन खां की पहचान की
तीन दिन पहले ननिहाल के लिए निकला था विकास, ससुराल से पत्नी को लेकर करौली पहुंचा था
पुलिस ने इस मामले में रायभा के पास स्थित नगला पूना गांव के दो युवकों को पूछताछ के लिए उठा लिया है। इन दोनों ने करौली देवी मंदिर पर इस दंपति के साथ दिखे तीसरे व्यक्ति की पहचान ऊंटगिरि, खेरागढ़ के चमन खां के रूप में की है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या रंजिश में प्लानिंग के साथ की गई है।
मृतक विकास सिसौदिया 25 वर्ष का था। कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी। विकास तीन दिन पहले अपने गांव सांथा से अपनी ननिहाल सहपऊ क्षेत्र के ईंटकी गांव के लिए निकला था। वह ननिहाल में रहा और वहां से अपने मामा की कार लेकर सहपऊ क्षेत्र में ही स्थित अपनी ससुराल पहुंचा, जहां से अपनी पत्नी दीक्षा को साथ लेकर कार द्वारा करौली पहुंचा।
युवा दंपति ने करौली में माता के दर्शन किए और आज सुबह कार से घर के लिए वापस लौट रहे थे। करौली जिले में मासलपुर क्षेत्र के भोजपुर गांव के नजदीक इस युवा दंपति की कार के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया, वह सुनसान और जंगली इलाका है।
करौली पुलिस को घटनास्थल के पास से कुछ ऐसे सुराग मिले कि वह अछनेरा क्षेत्र के रायभा गांव के पास स्थित नगला पूना के दो युवकों मनीष और तरुण तक जा पहुंची। इन दोनों को मृतक की काल डिटेल के आधार पर पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गई है।
इन दोनों युवकों को कैला देवी मंदिर की सीसीटीवी फुटेज दिखाई गई तो इन्होंने बताया कि फुटेज में विकास और दीक्षा के साथ दिख रहा तीसरा व्यक्ति ऊंटगिरी, खेरागढ़ का चमन खां है। पुलिस अब चमन खां को तलाश कर रही है।
माना जा रहा है कि रंजिश में इस हत्याकांड को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया क्योंकि विकास तो गांव से अपने ननिहाल के लिए निकला था जबकि उसकी हत्या करौली जिले में हुई। इससे लगता है कि उसका लगातार पीछा किया गया या फिर हत्यारों के पास उसकी पल-पल की जानकारी थी।
पुलिस ने विकास और उसकी पत्नी की पहचान उनके आधार कार्ड के आधार पर की। इसकी सूचना जब विकास के घर सांथा में पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। दीपावली के मौके पर युवा बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। पूरा गांव गमगीन है।
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025