इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान और गाजा में भीषण हवाई हमला किया है। दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ के हमले में हिजबुल्लाह के 200 से अधिक ठिकाने तबाह हो गए हैं। वहीं गाजा में भी काफी संख्या में हमास आतंकी मारे गए हैं। हालांकि इनकी संख्या अभी नहीं पता चल सकी है।
इजरायली सेना ने कहा कि उसने उत्तरी वायुसेना कमान के सहयोग से पिछले दिनों लेबनान के दक्षिण और भीतरी इलाकों में हिजबुल्लाह के करीब 200 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिन लक्ष्यों पर हमला किया गया उनमें आतंकवादी दस्ते, लांचर, सैन्य भवन, टैंक रोधी चौकियां और सैन्य मुख्यालय शामिल रहे। इस दौरान काफी संख्या में आतंकी मारे गए।
इजरायली सेना ने आज रविवार को भी दक्षिण लेबनान के कई इलाकों में भीषण हवाई हमला किया है। इसके साथ ही इजरायली सैनिक राम्या गांव में कब्जे के प्रयास में हिजबुल्लाह लड़ाकों से जमीनी जंग भी लड़ रहे हैं।
गाजा डिवीजन की इजरायली सेनाओं ने गाजा पट्टी में भी कई सशस्त्र आतंकवादियों का सफाया कर दिया है। वायु सेना के एक विमान ने हवाई हमले में बलों के पास आरपीजी मिसाइल से लैस आतंकवादियों के एक दस्ते की पहचान की और उसे खत्म कर दिया। यह आतंकी इजरायली सेना पर हमले की तैयारी कर रहे थे। मगर उससे पहले ही मारे गए।
- भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदमा, फ़िल्म में निवेश के नाम पर पैसा लेने का आरोप - August 20, 2025
- मथुरा में यमुना हुई लबालब, गोकुल बैराज के 21 गेट खोले गए, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर - August 20, 2025
- जयचंद वाला बयान कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के लिए बना बड़ा मुसीबत, 25 सितंबर को होगी सुनवाई - August 20, 2025