आगरा कॉलेज की प्रवक्ता डा निशा अग्रवाल अपनी जागरूकता के चलते साइबर ठगी का शिकार होने से बच गईं। हरि पर्वत चौराहे के निकट प्रोफेसर कालोनी निवासी निशा अग्रवाल के पास बुधवार को किसी पुलिस अधिकारी की डीपी लगे मोबाइल फोन नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें धमकाते हुए रुपयों की मांग की, लेकिन वह ठग के झांसे में नहीं आईं।
निशा अग्रवाल ने बताया कि उनके पास किसी विजय नामक व्यक्ति की फोन कॉल आई। कॉलर ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए उन्हें धमकाया और कहा कि चार युवक एक्सीडेंट करके भागते हुए पकड़े गए हैं, उनमें एक उनका बेटा भी है। यदि बेटे को बचाना है तो रुपये भेज दो।
यह कॉल पाकिस्तान के आईएसडी कोड (+92) से आई थी, यह देखते ही निशा समझ गईं कि कॉल करने वाला व्यक्ति ठग है। निशा अग्रवाल ने कॉलर से अपने बेटे का नाम पूछा, तो वह उल्टे उन्हें ही धमकाते हुए बेटे का नाम पूछने लगा। बेटा घर में ही होने के कारण निशा का आत्मविश्वास बना रहा और उन्होंने बिना ठग की धमकी से प्रभावित हुए कॉल काट दी। इसके बाद उन्होंने अपने पति अधिवक्ता राज बंसल के माध्यम से पुलिस में इसकी सूचना भी भिजवाई।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025