यूपी के अमेठी जिले में दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है। चंदन ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी, इस दौरान एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी। वहीं, एनकाउंटर के बाद घायल चंदन वर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, अमेठी में शिक्षक सुनील कुमार (35), उनकी पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी सुनी की हत्या के बाद यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को हत्यारोपी चंदन वर्मा को नोएडा जेवर टोल प्लाजा से अरेस्ट किया था। सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान बरामदगी के लिए ले जाते समय चंदन वर्मा ने पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की।
इस दौरान रोकने के प्रयास में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। यह घटना मोहनगंज थानाक्षेत्र की बतायी जा रही है। वहीं, एनकाउंटर के बाद चन्दन वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी को रोते हुए देखा जा सकता है।
साभार सहित
- Agra News: कुल्हाड़ा पहाड़ का संयुक्त निरीक्षण, यूपी सीमा में अवैध खनन के कोई संकेत नहीं - December 31, 2025
- मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 39वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक सिस्टम व ‘मेरा आगरा’ ऐप पर विशेष जोर - December 31, 2025
- Agra News: लोकतंत्र के प्रहरी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - December 31, 2025