लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नवरात्र के बीच मौसम ने फिर एक बार करवट ली है। जिससे यूपी में बारिश की संभावना बढ़ गई है। आने वाले चार दिनों में बारिश हो सकती है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने की घटनाएं भी देखने को मिलेंगी। मौसम के करवट लेने की वजह से नवरात्र में भक्तों को भी थोड़ी परेशानी हो सकती है।
लखनऊ मौसम विभाग ने बताया है कि 6, 7, 8 और 9 अक्टूबर को यूपी के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है। 6 और 7 अक्टूबर को कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने की घटनाएं भी हो सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पूर्वी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान राजधानी लखनऊ,बस्ती, देवरिया और गोरखपुर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।दूसरी तरफ यूपी में जिन इलाकों में बाढ़ का खतरा लगातार हो रही बारिश से बढ़ गया था, वहां अब बारिश थमने से बाढ़ का खतरा कम हो रहा है। बाढ़ प्रभावित जिलों में पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है।
-एजेंसी
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026
- सहमति का ‘अनंत’ सवाल: मुंबई में 4000 मीटर लंबी साड़ी का अनावरण, वैवाहिक बलात्कार के खिलाफ उठी बुलंद आवाज़ - January 31, 2026