राम गोपाल वर्मा ने ‘साड़ी गर्ल’ अभिनेत्री आराध्या देवी को दिया अनोखा तोहफा

ENTERTAINMENT





मुंबई (अनिल बेदाग) : आरजीवी आरवी प्रोडक्शंस ने अपनी फिल्म साड़ी की शूटिंग खत्म होने के साथ-साथ अपनी मुख्य अभिनेत्री आराध्या देवी, ‘साड़ी गर्ल’ के जन्मदिन पर रात 12 बजे एक पार्टी आयोजित कर उन्हें अनोखा तोहफा दिया।

समारोह में निर्माता श्री रवि वर्मा, निर्देशक राम गोपाल वर्मा, गिरि कृष्णा कमल, सह-कलाकार सत्या यादव और कलाकार और क्रू मेंबर उपस्थित थे। अपनी खुशी दिखाते हुए आराध्या देवी ने अपने इंस्टाग्राम पर जश्न की झलकियां साझा कीं और टीम को इस सरप्राइज के लिए धन्यवाद दिया।

फिल्म ‘साड़ी’ नवंबर 2024 में 4 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है।

-up18News




Dr. Bhanu Pratap Singh