मुंबई (अनिल बेदाग) : आरजीवी आरवी प्रोडक्शंस ने अपनी फिल्म साड़ी की शूटिंग खत्म होने के साथ-साथ अपनी मुख्य अभिनेत्री आराध्या देवी, ‘साड़ी गर्ल’ के जन्मदिन पर रात 12 बजे एक पार्टी आयोजित कर उन्हें अनोखा तोहफा दिया।
समारोह में निर्माता श्री रवि वर्मा, निर्देशक राम गोपाल वर्मा, गिरि कृष्णा कमल, सह-कलाकार सत्या यादव और कलाकार और क्रू मेंबर उपस्थित थे। अपनी खुशी दिखाते हुए आराध्या देवी ने अपने इंस्टाग्राम पर जश्न की झलकियां साझा कीं और टीम को इस सरप्राइज के लिए धन्यवाद दिया।
फिल्म ‘साड़ी’ नवंबर 2024 में 4 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है।
-up18News
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- कंगना रनौत केस में कोर्ट सख्त: न्यू आगरा पुलिस से 16 दिसंबर से पहले आख्या तलब - December 2, 2025
- IFFI 2025 की क्लोज़िंग सेरेमनी में अभिनेत्री शीना चौहान का रेट्रो ग्लैमर, रजनीकांत–रणवीर सिंह के साथ फ्रंट रो में बैठकर किया शाही बयान - December 2, 2025
- आर्यन खान की ‘द्वयोल’ सफलता पार्टी में सीरत कपूर का जलवा, लाल बॉडीकॉन ड्रेस ने लूटी महफ़िल - December 2, 2025