Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. पंजाबी विरासत द्वारा राष्ट्र हित में प्रत्येक सोसाइटी में पौधारोपण अभियान शुरू किया है। इसका शुभारंभ
जयपुर हाउस स्थित अहिंसा पार्क एवम आस पास के क्षेत्रों में जयपुर हाउस वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से किया गया। प्रत्येक रविवार को शहर के किसी न किसी क्षेत्र की सोसायटी को जोड़कर पुआधारोपण का प्रण लिया।
पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर एवम जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट ने अतिथियों का स्वागत किया। सयुक्त संबोधन मे एग्रो फॉरेस्ट्री करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा जैसे पूर्व में शहर के चारों ओर हरियाली की चादर होती थी यानी हर तरफ हरियाली दिखती थी, वैसे ही अब सभी नागरिकों को प्रण लेकर अधिक से अधिक संख्या मे पौधे रोपे। रोज एक घंटा अगर इस कार्य मे लगेंगे तो इस ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बच पाएंगे।

अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र यादव ने कहा कि अन्य सोसायटी को भी इनसे प्रेरणा लेकर शहर में अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करना चाहिए। नगर निगम ने 1 लाख 84 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। सड़क के हर डिवाइडर पर पौधे लगाने का लक्ष्य है।
जिला वन अधिकारी आदर्श कुमार ने अपने संबोधन मे बताया कि विभाग द्वारा इस बार वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की तैयारी की है।
पंजाबी विरासत के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि संस्था के अन्य कार्यक्रमों की इस पर जोर देने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम में 50 से ऊपर पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम में नवीन अरोरा, राज कुमार जैन, वीर महेंद्र पाल सिंह, कुसुम महाजन, गिर्राज बंसल, दिनेश गोयल, विजय सामा, रवि नारंग, शीला बहल, सोनिया जैन, राजेंद्र कत्याल, राजेश नागपाल, ओ पी रंजन, रंजीत सामा, टोनी भाई, यश बिट्ठल, मन्नू महाजन, प्रवीण महाजन, नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर प्रदीप खंडेलवाल, वन विभाग के अभिजीत कुमार, रेंज अधिकारी दिशा सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियंता पंकज भूषण आदि उपस्थित रहे।
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025