Live Story Time
Mathura, Uttar Pradesh, India, Bharat. कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) द्वारा पिछले दिनों आयोजित किये गए स्टार्टअप एरा कॉन्क्लेव में बेहतरीन बिजनेस आईडियाज पेश करने वाले डॉ. एमपीएस ग्रुप के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आपमें कल्पना शक्ति है, अच्छे बिजनेस आईडियाज हैं और उसे आप क्रियान्वित कर सकते हैं, तो आप निश्चित रूप से विजेता बनेगें। जो नौकरी को अपना लक्ष्य लेकर चल रहे हैं उनको समझना होगा आकड़ों के अनुसार 7 प्रतिशत सीमित नौकरियां हैं, शेष 93 प्रतिशत के हाथ निराशा ही लगनी है।
विशिष्ट अतिथि एनएसआईसी के शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने उद्यमिता को छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर कॅरियर विकल्प बताया।
डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्कवाड्रन लीडर एके सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि युवाओं के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए इस प्रकार के कॉन्क्लेव मील का पत्थर साबित होते हैं। इससे युवाओं में आत्मनिर्भर बनाने के भावना जागृत होती है। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में गीतांशु सिकरवार, दिव्यशाली गुप्ता, अपूर्व जैन, अश्मित मित्तल, कीर्ति सिंह, प्रबल चौधरी, खगेंद्र प्रताप सिंह शामिल रहे।
उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़ी बिजनेस के एसएमई एडिटर सौरभ मनचंदा, सीसीएलए महासचिव अजय शर्मा, कन्वीनर बृजेश शर्मा डॉ. एमपीएस ग्रुप के महानिदेशक अक्षय सिंह, निदेशक प्रशासन डॉ. एके गोयल, निदेशक एकेडमिक डॉ. विक्रांत शास्त्री, बी.एस विभागाध्यक्ष राहुल शर्मा, आईटी विभागाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड हिमांशु आर्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रबल प्रताप सिंह ने किया।
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025
- Agra News: देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में गूंजी मंगलध्वनियाँ, तुलसी–शालिग्राम विवाह ने रचा दिव्य उत्सव - November 1, 2025
- Agra News: एनडीआरएफ–एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बच सका रेहांश, 34 घण्टे बाद 40 फीट गहरे कुएं में मिला शव - November 1, 2025