Agra News: अमन चैन की दुआओं के साथ अदा की ईद की नमाज सजदे में झुके लाखों सिर

स्थानीय समाचार





आगरा में आज कुर्बानी का प्रतीक ईद उल-अजहा बकरीद का त्योहार उत्साह से मनाया जा रहा है। सुबह ईदगाह स्थित शाही मस्जिद उसके बाद शाही जामा मस्जिद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। दोनों ही प्रमुख मस्जिदों पर मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने पहुंचकर अल्लाह की बारगाह में सजदा किया देश में अमन चैन की दुआएं मांगीं। इसके बाद एक दूसरे को गले मिल कर त्योहार की बधाइयां दीं .

मस्जिद और ईदगाह पहुंचे नमाजी कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद-उल-अजहा पर सोमवार को अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुके इसके साथ उस अजीम कुर्बानी को याद किया गया जो हजरत इब्राहिम ने अपने रब के हुक्म से पेश की ईद उल अजहा की नमाज के बाद शहर में अल्लाह से मोहब्बत को दुनिया की हर चीज से ऊपर रखने के जज्बे के साथ कुर्बानी दी गई

पर्व को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के जवानों के साथ पीएसी को भी क्षेत्रों में तैनात किया गया है। पर्व की संध्या से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैनात किए गए इसके साथ ही रात से सक्रियता बढ़ा दी गई खास फोकस जिले के संवेदनशील कासगंज व गंजडुंडवारा पर रहा ईदगाह शाही जामा मस्जिद फतेहपुर सीकरी और ताजमहल समेत सभी मस्जिदों में विश्व में अमन चैन की दुआओं के साथ नमाज के बाद कुर्बानी का चक्र शुरू हुआ।

यह 19 जून को सूर्यास्त के पहले तक चलेगा ईद-उल-अजहा की नमाज को लेकर शहर से लेकर देहात में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी डीसीपीसिटी सूरज राय सहित एसीपी सहित तमाम थानों की फोर्स सड़कों पर तैनात रही।

रिपोर्टर – राजकुमार मीना




Dr. Bhanu Pratap Singh