आगरा कहते हैं इश्क करते-करते दिल धतूरा हो गया शरीर पर लात घुसे पड़े तो इश्क पूरा हो गया ऐसी ही एक कहावत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक मनचले के सिर से आशिकी का भूत उतारा गया। वह भी भरे बाजार महिला ने मार मार कर उसके कपड़े तक फाड़ दिए भीड़ में भी जमकर अपने हाथ सेके मनचली की पिटाई को देखने के लिए लोगों का जमघट लग गया मनचले की उम्र पर ताने देने लगे
दरअसल आगरा शहर के ईदगाह पर बाजार जाती हुई एक लड़की से मनचला युवक आए दिन छेड़खानी करता था लड़की ने परेशान होकर अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई परिजनों अपने स्थानीय लोगों की मदद लेकर मनचले को सबक सिखाने का फैसला कर लिया मनचले की जानकारी कर लोगों ने मनचले को खेरिया मोड़ पर घेर लिया और गुसाईं भीड़ और महिला ने जमकर मनचले की। पिटाई करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
कई दिनों से कर रहा था परेशान
युवक पिछले कई दिनों से बाजार घट जाती लड़की के साथ छेड़छाड़ और उन पर गलत फब्तियां कसता था। इसकी हरकतों से लड़की काफी परेशान चल रही थीं। लड़की को किसी कार्य के लिए बाजार जाना था लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया। इस पर परिजनों ने उनसे बाजार घाट न जाने का कारण पूछा। इसके बाद लड़की ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मनचले युवक को सबक सिखाया वही लोगों ने अपने हाथ सेके वहीं लोग मनचली की पुलिस से शिकायत करने की बात कह रहे हैं
- Lubi Industries Partners With Sunrisers Hyderabad For Upcoming T20 Tournament 2025 - March 13, 2025
- Toothlens Launches India’s First Cashless Dental OPD Insurance with Star Health and Vizza - March 13, 2025
- कर्नल पार्वती जांगिड़: 100 असाधारण महिला चेंजमेकर में शामिल, तीसरी वैश्विक रैंक - March 13, 2025