रायबरेली। लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं। चार चरणों के चुनाव के बाद अब पांचवे चरण की तैयारियों को राजनीति दलों ने तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में रायबरेली की सीट पर सबकी नजर है। दरअसल, इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं। प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता इस सीट पर चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी की रिकॉर्ड मतों से जीत के दावे कर रहे हैं।
इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया कि, रायबरेली का चुनाव एकतरफा है और यहां से राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। भाजपा पूरी ताकत और संसाधन लगा रही है, सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। यहां सिंगल, डबल दोनों इंजन लगे हैं लेकिन कोई काम नहीं आ रहा। जाति, धर्म से ऊपर उठकर यह चुनाव है, रायबरेली के लोग राहुल गांधी को आशीर्वाद देने के लिए उत्सुक हैं और वे उन्हें भारी मतों से जिताएंगे।
-एजेंसी
- Lubi Industries Partners With Sunrisers Hyderabad For Upcoming T20 Tournament 2025 - March 13, 2025
- Toothlens Launches India’s First Cashless Dental OPD Insurance with Star Health and Vizza - March 13, 2025
- कर्नल पार्वती जांगिड़: 100 असाधारण महिला चेंजमेकर में शामिल, तीसरी वैश्विक रैंक - March 13, 2025