उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पति ने अपनी पत्नी पर बीयर के नशे में धुत्त होकर सिगरेट से दागने का आरोप लगाया है। पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पति के साथ हैवानियत करते हुए महिला का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें महिला अपने पति की छाती पर बैठकर पहले उसे एक के बाद एक थप्पड़ मारती है। उसका मुंह कपड़े से बांध देती है। इसके बाद सिगरेट जलाकर अपने पति के शरीर को दागती है। इतना ही नहीं महिला अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
#BijnorPolice
थाना स्योहारा पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 205/24 धारा 328/307/323/506 भादवि से संबंधित अभियुक्ता की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, जनपद बिजनौर की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/BwxfVgd8y1— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 6, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला का नाम मेहर जहां है। पीड़ित पति का नाम मनन जैदी है। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी को बियर, सिगरेट और गुटखे की लत है। जिसकी वजह से उसकी पत्नी हिंसक बन गई ।
पीड़ित पति ने बताया कि इन चीजों की डिमांड पूरी न होने पर उसकी पत्नी उस पर अक्सर हमला करती है और उसे फंसाने की धमकी देती है। पीड़ित ने बताया मेहर जहां से उसने लव मैरिज की थी। निकाह होने के बाद वह बदल गई।
उसकी तहरीर पर सियोहारा पुलिस ने मेहर जहां को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पति मनन जैदी ने आरोप लगाया है कि मेहर ने पहले उसे नशीला पदार्थ दिया इसके बाद उसके हाथ पैर बांध कर उसके शरीर को सिगरेट से दागा।
पति ने पुलिस को घर में लगे सीसीटीवी फुटेज दिया है जिसमें उसकी पत्नी मेहर जहां उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार करती नजर आ रही है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
-एजेंसी
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025