फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की टीम जोरों-शोरों से फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने फिल्म में अपने यानी ‘मंजुलिका’ के किरदार को लेकर बात की। विद्या बालन ने बताया कि फिल्म में इस बार मंजुलिका का अंदाज एकदम बदलने वाला है।
‘भूल भुलैया 3’ में ऐसा होगा विद्या बालन का किरदार
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में अपने किरदार के बारे में विद्या बालन ने कहा, “यह एक अलग वक्त है और मैं भी अलग हूं मेरा किरदार एक जैसा हो सकता है, लेकिन यह पहले से अलग है।” उन्होंने बताया कि फिल्म के तीसरे भाग में लोगों को मजा आने वाला है, क्योंकि यह अलग तरह की फिल्म होने वाली है।
‘भूल भुलैया 3’ में नहीं खलेगी मंजुलिका की कमी
17 साल पहले आई अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन ने ‘मंजुलिका’ का रोल प्ले किया था। साल 2022 में आए इसके दूसरे पार्ट में स्टार कास्ट ही बदल गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, लेकिन हर किसी को विद्या उर्फ मंजुलिका की कमी खल रही थी। अब तीसरे पार्ट में फिर से उनकी एंट्री हो गई है।
-एजेंसी
- कस्टम विभाग की बड़ी कामयाबी: दिल्ली एयरपोर्ट पर ₹9.83 करोड़ का मारिजुआना जब्त, वैक्यूम पैकेट में छिपाया था नशा - January 29, 2026
- कांग्रेस में ‘ऑल इज वेल’: थरूर ने राहुल-खड़गे से की ‘रचनात्मक’ मुलाकात, मतभेदों की अटकलों को किया खारिज - January 29, 2026
- वाराणसी में पुलिस की वसूली का पर्दाफाश: दहेज केस से नाम हटाने के लिए 50 हजार की डील, 20 हजार लेते दारोगा-सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार - January 29, 2026