उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार मैनपुरी सीट से डिंपल यादव ने आज शुभ मुहूर्त निकलवाकर अपना नामांकन कर दिया. इस दौरान उनके पति और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव पर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैनपुरी समाजवादियों का गढ़ है और यहां जीत तय है. हालांकि इस दौरान उन्होंने बीजेपी और बसपा पर हमले भी किये.
अखिलेश यादव ने मैनपुरी सीट से बसपा के प्रत्याशी बदलने पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के फोन पर मायावती ने प्रत्याशी बदल दिया. दरअसल, इस सीट से पहले बसपा ने गुलशन शाक्य को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन फिर उनका टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बना दिया. डिंपल यादव के खिलाफ एक यादव प्रत्याशी उतारकर बसपा ने बड़ा दांव खेला है. उधर टिकट काटने से नाराज गुलशन शाक्य ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. गुलशन ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. चुनाव में शाक्य समाज इसका बदला लेगा.
डिंपल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं बीजेपी के ठाकुर जयवीर सिंह
बीजेपी मैनपुरी लोकसभा सीट को जीतने का खवाब लंबे समय से देख रही है. इस बार पार्टी ने डिंपल यादव के मुकाबले योगी सरकार में पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. हालांकि अखिलेश यादव का दावा है कि मैनपुरी में जो भी विकास हुआ है वह समाजवादी पार्टी ने करवाया है. बीजेपी ने यहां कुछ नहीं करवाया. अगर करवाया होता तो अभी तक होर्डिंग्स लग गई होती.
-एजेंसी
- UGC के नए नियमों पर ‘सवर्ण’ आक्रोश, रायबरेली में सांसदों को भेजी गईं चूड़ियां, संभल में काली पट्टी बांध निकली बाइक रैली - January 27, 2026
- योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक: डिस्टिलरी हब बनेगा उत्तर प्रदेश, नई आबकारी नीति से किसानों की बढ़ेगी आय - January 27, 2026
- शंकराचार्य विवाद में कूदीं उमा भारती, सीएम योगी को किया टैग, प्रमाण मांगे जाने पर जताई कड़ी आपत्ति - January 27, 2026