आगरा/बाह। पत्नी और उसके दोस्त की धमकी से दहशत में आए युवक ने पुलिस से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। 9 जुलाई 2022 को बाह के एक गांव के युवक की शादी भिंड के एक गांव की युवती के साथ हुई थी। शादी के 5 महीने बाद (दिसंबर 2022) से पत्नी मायके में रह रही है। युवक ने बाह पुलिस को बताया कि पत्नी ने भिंड में भरण पोषण का वाद दायर कर दिया है। 21 दिसंबर 2023 को तारीख से लौटते समय ससुरालियों ने धमकी दी कि कोर्ट आए तो जान से मार देंगे।
पत्नी ने अपने मोबाइल पर पति को मारने वाले को 50 हजार देने का स्टेटस लगाया है। लिखा है कि मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है। पति का आरोप है कि पत्नी के मायके के पड़ोसी किरायेदार से संबंध हैं। पत्नी के दोस्त ने भी उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बाह श्याम सिंह ने बताया कि धमकाने एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025