भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए उममीदवारों की सूची जारी की है। बीजेपी ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में आगामी उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। गुजरात के पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। हिमाचल प्रदेश के छह सीटों पर चुनाव होंगे। इसके अलावा, कर्नाटक में एक और बंगाल में दो सीटों पर चुनाव होने वाले है।
पश्चिम बंगाल में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन दोनों ही सीटों के लिए बीजेपी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशी के नामों जारी किए है। महानगर के बारानगर से कोलकाता नगर निगम के पार्टी पार्षद सजल घोष और मुर्शिदाबाद के भगवानगोला सीट से भास्कर सरकार को मौका दिया है।
सिक्किम में नौ उम्मीदवारों के नाम जारी
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। भगवा पार्टी ने ग्यालशिंग-बरन्याक निर्वाचन क्षेत्र से भीम कुमार शर्मा, नामची-सिंघीथान से अरुणा मंगेर और मेली से योगेन राय को मैदान में उतारा है। फुरबा रिनजिंग शेरपा, पेम्पो शेरिंग लेप्चा, चेवांग दादुल भूटिया और निरेन भंडारी के नाम का एलान किया है।
-एजेंसी
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025