आगरा: जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला बिचपुरी मार्ग पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रांसफार्मर के नीचे दुकान लगा रहे तीन व्यक्ति अचानक चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि पहले ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ और उसके बाद अचानक ट्रांसफार्मर में मौजूद गर्म तेल गिरा, जिसकी चपेट में आने से तीनों व्यक्ति बुरी तरह जल गए।
शनिवार दोपहर करीब तीन बजे का समय रहा होगा, जब पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बोदला बिचपुरी मार्ग पर जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही चौकी पर तैनात दो सिपाही ब्रजकिशोर और योगेंद्र तत्काल मौके पर पहुंचे। बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे कुछ गरीब तकबे के लोग दुकान लगाए हुए थे, बताया जा रहा है कि अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ, ट्रांसफार्मर में आग लगी और देखते ही देखते पूरा ट्रांसफार्मर फट गया। ट्रांसफार्मर में मौजूद गर्म तेल की चपेट में पास में खड़े तीन व्यक्ति आ गए। जान बचाने के लिए सभी नाले में कूद गए।
मौके पर पहुंचे दोनों सिपाही ब्रजकिशोर और योगेंद्र ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, तत्काल घायलों को निजी अस्पताल जीवन ज्योति लाया गया, जहां चिकित्सक ने अब्बास नगर बोदला निवासी सोनू खान को गंभीर अवस्था में जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कर लिया तो वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों की रूह काँप उठे। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्तियों की खाल आलू से छिलके की तरह उतर गई है।
बहरहाल चिकित्सकों का दावा है कि सही उपचार मिलने पर जान बचाई जा सकती है। इस पूरे घटनाक्रम में थाना जगदीशपुरा की बोदला चौकी पर तैनात दोनों सिपाही योगेंद्र और ब्रजकिशोर का सराहनीय कार्य सामने आया है, सिपाहियों की तत्परता के चलते फिलहाल दोनों युवकों की जान बच गई है।
घटना की जानकारी होते ही सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी मयंक तिवारी प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा आनंद वीर मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आला अफसर का कहना है कि सही उपचार दिलाया जा रहा है और सभी घायलों की जान बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025
- Numax: Team Sunil Goel Celebrates India’s Champions Trophy Win with Associates from Gwalior and Muzaffarnagar - March 10, 2025